महात्मा एन. डी. ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू में आयोजित वैदिक प्रशिक्षण शिविर का समापन!

DAV Bundu images महात्मा एन. डी. ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू में आयोजित वैदिक प्रशिक्षण शिविर का समापन!
0 Comments

महात्मा एन. डी. ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू में आयोजित वैदिक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर लगभग 450 छात्र-छात्राएँ, 200 से अधिक अभिभावक और शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ के साथ हुई, जिसमें यजमान के रूप में विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार जी ने भाग लिया। यज्ञ के उपरांत कोलकाता से पधारे आचार्य योगेश शास्त्री जी ने यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ केवल अग्नि में आहुति देना नहीं, बल्कि जीवन में अच्छाइयों को अपनाना और बुराइयों को छोड़ना भी यज्ञ का ही एक रूप है।

उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन और चरित्र निर्माण के महत्व को समझाते हुए कहा कि एक साधे सब सधे, सब साधे सब जाए, अर्थात यदि अनुशासन को साध लिया जाए, तो सफलता अपने आप प्राप्त हो जाती है। समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं, खेलों और अनुशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पटना से पधारे सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक पं. सत्यप्रकाश जी ने अपने भक्तिमय भजनों से समा बांध दिया।इसके अलावा डीएवी नंदराज मॉडर्न स्कूल की हेडमिस्ट्रेस रविन्द्र कौर भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। समापन के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार ने अतिथियों एवं सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अनुशासन, सही दिशा में कड़ी मेहनत और समर्पण इन तीन सूत्रों को अपनाने से जीवन में सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती है। अतिथियों को सम्मानस्वरूप शाल और स्मृति चिह्न भेंट किए गए। अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

महात्मा एन. डी. ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू में आयोजित वैदिक प्रशिक्षण शिविर का समापन !
महात्मा एन. डी. ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू में आयोजित वैदिक प्रशिक्षण शिविर का समापन
बुंडू में वैदिक संस्कृति की गूंज: डीएवी स्कूल की शोभायात्रा में 400 बच्चों ने बढ़ाया गौरव !
महात्मा एन. डी. ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू में गुरुवार को वैदिक प्रशिक्षण शिविर के
महात्मा एन डी ग्रोवर डी ए वी पब्लिक स्कूल बुंडू में त्रि-दिवसीय वैदिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ !
महात्मा एन. डी. ग्रोवर डी ए वी पब्लिक स्कूल, बुंडू में त्रिदिवसीय वैदिक प्रशिक्षण शिविर