बुंडू में वैदिक संस्कृति की गूंज: डीएवी स्कूल की शोभायात्रा में 400 बच्चों ने बढ़ाया गौरव !

DAV Bundu Press Release बुंडू में वैदिक संस्कृति की गूंज: डीएवी स्कूल की शोभायात्रा में 400 बच्चों ने बढ़ाया गौरव !
0 Comments

महात्मा एन. डी. ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू में गुरुवार को वैदिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में 400 बच्चे, अभिभावक और शिक्षक उपस्थित थे। शिविर के मुख्य अतिथि राजेन्द्र आर्य, प्रधान आर्यसमाज रांची सपत्नीक, संजय पोद्दार, कोषाध्यक्ष आर्यसमाज रांची, पुनीत माहेश्वरी सपत्नीक और अनेक अभिभावक उपस्थित थे।

यह शोभा यात्रा बुंडू बाजार के राधे कृष्ण मंदिर से नेशनल हाईवे तक निकाली गई। इस अवसर पर बाजार के दुकानदारों ने पानी, बिस्किट का प्रबंध किया था। साथ ही छत से बच्चों पर पुष्प बरसा रहे थे। बुंडू थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा को इस विशेष अवसर पर स्मृति चिह्न, शाल एवं तुलसी के पौधे को देकर सम्मानित किया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

महात्मा एन. डी. ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू में आयोजित वैदिक प्रशिक्षण शिविर का समापन !
महात्मा एन. डी. ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू में आयोजित वैदिक प्रशिक्षण शिविर का समापन
महात्मा एन डी ग्रोवर डी ए वी पब्लिक स्कूल बुंडू में त्रि-दिवसीय वैदिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ !
महात्मा एन. डी. ग्रोवर डी ए वी पब्लिक स्कूल, बुंडू में त्रिदिवसीय वैदिक प्रशिक्षण शिविर