महात्मा एन डी ग्रोवर डी ए वी पब्लिक स्कूल बुंडू में त्रि-दिवसीय वैदिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ !

DAV Bundu Press Release महात्मा एन डी ग्रोवर डी ए वी पब्लिक स्कूल बुंडू में त्रि-दिवसीय वैदिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ !
0 Comments

महात्मा एन. डी. ग्रोवर डी ए वी पब्लिक स्कूल, बुंडू में त्रिदिवसीय वैदिक प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ ओम् ध्वजारोहण और हवन के साथ प्रारंभ हुआ।


मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला गुप्ता जी, आजीवन संरक्षिका आर्य समाज रांची, विशिष्ट अतिथि श्री एस. एल. गुप्ता जी, अध्यक्ष आर्य ज्ञान प्रचार समिति रहे ।


आज के कार्यक्रम में विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री सुनिल गुप्ता जी सपत्नीक, सचिव श्री अजय आर्य जी सपत्नीक ,
डी. ए. वी. नन्दराज पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ रविप्रकाश तिवारी जी, श्री अशोक भाटिया जी आदि गणमान्य लोग, अभिभावक गण उपस्थित थे ।


लगभग 300 बच्चों एवं अभिभावकों को स्वागत करते हुए प्राचार्य श्री दीपक कुमार जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों में पढ़ाई के साथ- साथ अनुशासन, एकता, सहिष्णुता, राष्ट्र प्रेम, गौरवशाली इतिहास इत्यादि को बताना है ।

हम संपूर्ण विकास के लिए इस आयोजन को दो वर्षों से कर रहे हैं । साथ ही आपने मुख्य और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया । इसके बाद श्री अशोक कुमार पाठक जी ने शिविर की उपयोगिता और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। आज बच्चों को विद्यालय में विशेष उपलब्धियों को प्राप्त करने के कारण विशेष पुरस्कार भी दिया गया गया।


कार्यक्रम में कोलकाता से आये हुए आचार्य योगेश जी ने प्रेरणादायक आशीर्वचनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनोपदेशक सत्यप्रकाश जी ने मधुर भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बंधा।

कल दिनांक तीन अप्रैल को शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें स्कूल के बच्चे और शिक्षकगण भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम में अभिभावकों का योगदान काफी सराहनीय है ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

महात्मा एन. डी. ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू में आयोजित वैदिक प्रशिक्षण शिविर का समापन !
महात्मा एन. डी. ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू में आयोजित वैदिक प्रशिक्षण शिविर का समापन
बुंडू में वैदिक संस्कृति की गूंज: डीएवी स्कूल की शोभायात्रा में 400 बच्चों ने बढ़ाया गौरव !
महात्मा एन. डी. ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू में गुरुवार को वैदिक प्रशिक्षण शिविर के